मुरादाबाद(डेस्क) जनपद के सर्किट हाउस मुरादाबाद में अपना दल (एस) की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कलीम अख्तर अंसारी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने खंड-खंड भारत को एक सूत्र में पिरोकर देश को अखंडता की मिसाल दी थी। उनके आदर्श और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। सभी ने एकता, समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष कलीम अख्तर अंसारी ने इस दौरान जानकारी दी कि आगामी 4 नवंबर को बरेली जनपद में अपना दल (एस) का स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और अतिथि शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) गरीब, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज है और पार्टी लगातार हर वर्ग के लोगों की मदद करने का कार्य करती आ रही है। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
- पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज मुरादाबाद आगमन हुआ
- होटल में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे, एक महिला की मौत
- झारखंड-केरल क्रिकेट संघों की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं, पारदर्शिता पर उठे सवाल

