मुरादाबाद(डेस्क)जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आज विशेष बातचीत के दौरान अयोध्या में 25 दिसंबर 2025 को राम जन्मभूमि पर आयोजित होने वाले धर्म ध्वजा रोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “आज सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ा दिन है। वर्षों के संघर्ष के बाद यह क्षण आया है, जिसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं।” उन्होंने कहा कि अयोध्या में होने वाला यह कार्यक्रम करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और देशभर के सनातनियों के लिए गर्व का विषय है। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi के शामिल होने को उन्होंने “राष्ट्रीय गौरव” बताया।
दिल्ली धमाकों पर चिंता व्यक्त, डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर गंभीर टिप्पणी*
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाकों का जिक्र करते हुए अनिल चौधरी ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पढ़े-लिखे एमबीबीएस डॉक्टर इसमें शामिल पाए गए, वह समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में भी खुफिया एजेंसियों ने कुछ डॉक्टरों से पूछताछ की है। एक शिक्षित व्यक्ति द्वारा ऐसे कृत्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह स्थिति अपने आप में अत्यंत घातक है।
योगी सरकार की सत्यापन प्रक्रिया का समर्थन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई सत्यापन प्रक्रिया पर अनिल चौधरी ने सरकार का धन्यवाद करते हुए इसे आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया बिल्कुल जरूरी है ताकि उन लोगों की पहचान हो सके जो दूसरे देश से आकर हमारे प्रदेश व देश में बस गए हैं। जो यहां के मूल निवासी हैं, उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस प्रक्रिया में केवल वही लोग परेशान होंगे जो संदिग्ध हैं या गलत दस्तावेजों के साथ रह रहे हैं।
कुल मिलाकर, अयोध्या के धार्मिक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली धमाकों पर चिंता और सत्यापन प्रक्रिया को लेकर समर्थन—जाट महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भाजपा सरकार की नीतियों को सकारात्मक कदम बताया और देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील की।
वहीं बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गज अभिनेता हीमेन या धर्मपाजी के नाम से जाने वाले धर्मेंद्र के निधन पर दुख जाते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि धर्मेंद्र जाट समाज के ही नहीं पूरी दुनिया के लिए सदाबहार अभिनेता थे, आज के बाद ऐसा एक्टर दुबारा नहीं मिलेगा
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
- पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज मुरादाबाद आगमन हुआ
- होटल में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे, एक महिला की मौत
- झारखंड-केरल क्रिकेट संघों की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं, पारदर्शिता पर उठे सवाल

