(डेस्क) पिछले कुछ महीनों में राज्य क्रिकेट संघों की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार, सिक्योरिटी, कैटरिंग, टेंटिंग और स्टेडियम ब्रांडिंग राइट्स जैसे टेंडरों की अंतिम तिथि बार-बार बढ़ाई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता पर सवाल उठाता है और संदेह पैदा करता है कि कुछ चुनिंदा वेंडर्स को लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है, जिससे खुली प्रतिस्पर्धा कमजोर हो रही है। कई टेंडरों में पात्रता और चयन मानदंड इतने सख्त हैं कि केवल कुछ स्थापित सर्विस प्रोवाइडर्स ही योग्य हो पाते हैं, जिससे नए या स्वतंत्र वेंडर्स को मौका नहीं मिलता। इसके अलावा, कई टेंडर ई-प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित नहीं होते, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता और कम हो जाती है।
सूत्रों के अनुसार, मैनुअल सबमिशन की आवश्यकता भी भागीदारी को सीमित करती है, क्योंकि इसमें न अलर्ट्स मिलते हैं, न ही आसान पहुंच संभव होती है। हालांकि यह गड़बड़ी का पक्का सबूत नहीं है, लेकिन पब्लिक इंटरेस्ट वाले इन स्पोर्ट्स संस्थानों में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है।
सूत्रों का कहना है कि मीडिया, ऑडिटर्स और सिविल सोसाइटी की निगरानी से हाई-वैल्यू टेंडरों को निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता है। ये कमियां या ये कहें की लापरवाही झारखंड क्रिकेट एसोसिसिएशन और केरल क्रिकेट संघ में देखी जा रही है।
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
- पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज मुरादाबाद आगमन हुआ
- होटल में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे, एक महिला की मौत
- झारखंड-केरल क्रिकेट संघों की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं, पारदर्शिता पर उठे सवाल

