Fri. Sep 5th, 2025
Oplus_16908288

मुरादाबाद (डेस्क) घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बिजली विभाग के जेई का पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार आप को बताए पूरा मामला थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपूरे का है, पीड़िता की माता का कहना है,

oplus_0

की बीती रात जब में करीब नौ (9) बजे खाना बनाकर घर के नीचे आई तो पड़ोस का रहने वाला फैज पुत्र नासिर हुसैन ( जेई बिजली विभाग में बदायूं में तैनात) मेरी 15 वर्षीय पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा था, और आरोपी फैज ने बचने के लिए घर के बाथरूम में घुस गया, पीड़िता ने मौके पर पुलिस बुला कर छेड़छाड़ करने वाले जेई के पुत्र फैज को गिरफ्तार करा दिया, पुलिस ने आरोपी को पास्को एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया

Related Post