मुरादाबाद (डेस्क) घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बिजली विभाग के जेई का पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार आप को बताए पूरा मामला थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपूरे का है, पीड़िता की माता का कहना है,

की बीती रात जब में करीब नौ (9) बजे खाना बनाकर घर के नीचे आई तो पड़ोस का रहने वाला फैज पुत्र नासिर हुसैन ( जेई बिजली विभाग में बदायूं में तैनात) मेरी 15 वर्षीय पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा था, और आरोपी फैज ने बचने के लिए घर के बाथरूम में घुस गया, पीड़िता ने मौके पर पुलिस बुला कर छेड़छाड़ करने वाले जेई के पुत्र फैज को गिरफ्तार करा दिया, पुलिस ने आरोपी को पास्को एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया
- 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला जेई का पुत्र फैज गिरफ्तार
- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से कमर्शियल और डोमेस्टिक बिना मानचित्र के चल था अवैध निर्माण
- गौकशी के आरोपियों को छोड़ने पर, एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मीयो पर की बड़ी कारवाई
- भाकियू ने मनमुटाव के चलते बड़ी संख्या में बैठक की आयोजित
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर