Sat. Dec 13th, 2025

आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना देखते हो, मगर जनपद आबकारी विभाग के अधिकारी शराब विक्रेताओं से हमसाज होकर जिले भर की शराब की दुकानों पर मानकों की धज्जियां उड़ा रहे है, ताजा मामला जनपद मुरादाबाद का है, आप को बता दे, अंग्रेजी शराब की दुकानें जिले में आबकारी मानकों की धज्जियां उड़ा रहे , काशीराम सी ब्लॉक में आबंटित अंग्रेजी शराब की दुकान जिसके स्वामी का नाम नेहा चोपड़ा उसी के नाम शराब का लाइसेंस हुआ है, लेकिन यह शराब की दुकान काशीराम सी ब्लॉक में न होकर, दो किलोमीटर दूर श्री राम चौक पर अवैध रूप से संचालित है, और बोर्ड पर न ही लाइसेंस नम्बर अंकित किया हुआ है जबकि मानक के अनुसार लाइसेंस धारक आबंटित स्थान से दो सो मीटर की दूरी पर ही दुकान खोल सकता है, मगर यह नेहा चोपड़ा की अंग्रेजी शराब की दुकान निर्धारित दूरी से काफी दूर है, जब इस बारे में आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप से बात की तो वह जांच का नाम लेकर मानकों की धज्जियों उड़ानें वालों की गलती सजा न देकर जांच नाम देकर ठंडे बस्ते में डाल रहे है, और तो और जब जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप से कैमरे के सामने पूछा कि आबंटित स्थान से कितनी दूर या परिधि में दुकान होना चाहिए तो आबकारी अधिकारी बगले झांकते नजर आए मगर जब कैमरे में खुद को देखा तो अपने अधीनस्थ कर्मी से पूछ कर बता रहे है कि दो मीटर की परिधि में होना चाहिए, इस साफ जाहिर है, अंधी नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी और टका सेर खाजा , फिलहाल जब कैमरे कैमरे में अधिकारी ने खुद को देखा तो बोले हम जांच कराएंगे , अब लगभग अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन हुए एक बर्ष होने वाला है, तो यह आबकारी अधिकारी कहा सो रहे थे यह अपने आप में एक सवालिया निशान है, आबकारी विभाग पर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *