Sat. Dec 13th, 2025

एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां

मुरादाबाद(डेस्क) मुरादाबाद विकासप्राधिकरण (MDA ) में एक बार फिर से अफसरशाही और नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। विशेष सचिव राजेश कुमार राय के आदेश के बावजूद एमडीए के सहायक अभियंता योगेश कुमार गुप्ता अब तक मुरादाबाद में जमे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर 2025 को सहायक अभियंता योगेश कुमार गुप्ता का तबादला गोरखपुर कर दिया गया था। इसके बावजूद वो अब तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में ही डटे हुए हैं बताया जा रहा है कि योगेश गुप्ता सेटिंग और पहुंच के दम पर अपने तबादले के आदेश को अमल में नहीं आने दे रहे हैं। जिससे यह साफ स्पष्ट की सहायक अभियंता योगेश कुमार गुप्ता कैसे उच्च अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भी योगेश कुमार गुप्ता मुरादाबाद से गोरखपुर जाकर चार्ज नहींलिया है। ऐसा लगता है कि जैसे विभाग में सहायक अभियंता योगेश कुमार गुप्ता का प्राधिकरण में सिक्का चलता हो जिसमें विशेष सचिव के आदेश को दरकिनार कर अपनी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भूमिका निभा रहे हैं। अब सवाल यह भी उठता है कि सहायक ये भी सोचने का विषय है। शासन स्तर से आदेश जारी हो चुका है उसके बाद भी सहायक अभियंता योगेश कुमार गुप्ता पद पर बने रहना नियमों और शासन व्यवस्था की अवहेलना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *