Sun. Dec 14th, 2025

किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग

मुरादाबाद (डेस्क) महानगर में दर्जनों ऐसे शॉपिंग मॉल है जो सुरक्षा की दृष्टि से जनता के लिए बेहद हानिकारक व जान लेवा हो सकते है, अभी जनपद मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र के पास गंज गुरहट्टी स्थित एक मॉल के बेसमेंट में दर्जी की दुकान में भीषण आग लगी थी जिस से दुकान दार का लाखों का नुकसान हुआ था, वक्त रहते अग्निशमन अगर आग पर काबू नहीं पाता तो आस पास की दुकानें और घर भी आग की चपेट में आ जाते, ऐसे ही सदर कोतवाली के ठीक सामने एक बहुत बड़ी बहुमंजिला इमारत में रहमान प्लास्टिक कर दुकान है जो बेसमेंट में संचालित है

और उस से सटी एक बड़ी कपड़ों की दुकान है और कोई एक्जिट डोर भी नहीं है और इमारत के सभी दुकानों में प्लास्टिक का लाखों का सामान भी भरा है और इस पर अग्नि शमन विभाग आंखें मूंदे बैठा है, और तो और यह रहमान प्लास्टिक की दुकान सदर कोतवाली, सीओ सिटी के ऑफिस के ठीक सामने है, मगर इस पर पुलिस की निगाह ही नहीं जाती या किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है विभाग और तो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की भी इस अवैध तरीके से बने बेसमेंट पर नजर ही नहीं जाती शायद मुरादाबाद कोतवाली पुलिस,अग्निशमन विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है, अब देखना होगा कि कब प्रशासन की कुंभ करणी नीद टूटती है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *