मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर कुम्हारों वाली गली के सामने बाली गली में एक स्टील फैक्ट्री सिंघल इंडस्ट्रीज के मालिक अमित , दिलीप और नितिन लाला द्वारा अवैध रूप से स्टील के बर्तन जलाए जाते हैं, जिस कारण फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीला धुआं क्षेत्रवासियों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहा है, जयंतीपुर शिव नगर कुमारों वाली गली निवासी कामनी ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा

और कहा कि हमारे क्षेत्र में सिंघल इंडस्ट्रीज स्टील फैक्ट्री अमित, दिलीप और नितिन लाला द्वारा संचालित है, जिसमें स्टील के बर्तन जलाए जाते हैं जिससे भट्टी से निकलने वाले धुएं और बड़ी-बड़ी मशीनों का शोर होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र के लोगों को कई बार सास लेने में दिक्कत भी होती है, कई बार फैक्ट्री संचालक दिलीप, अमित, नितिन लाला से शिकायत की तो वह धमका कर भगा देते है, पीड़िता ने बताया इस जहरीले धुएं में सास लेने से मेरा घर के बच्चे और बुजुर्ग बीमार रहते है ,मगर प्रदूषण विभाग भी शिकायत करने के बाद भी चुप बैठा है इसलिए आज न्याय के लिए में जिलाधिकारी के आई हूं, अगर यहां से भी न्याय नहीं मिला तो वह योगी जी से लखनऊ जाकर शिकायत करेगी
- सिंघल इंडस्ट्रीज सांसों में घोल रहा जहर क्षेत्रवासी आए बीमारियों की चपेट में सास लेने में हो रही दिक्कत
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें

