Sat. Dec 13th, 2025

फरवरी शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाब

Rain Alert: नए साल का पहला महीना समाप्त हो गया, लेकिन जनवरी महीना में यूपी के लोगों को भयंकर ठंडी के सितम ने खूब जमकर सताया है. अब आज से फरवरी महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. लंबे इंतजार के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरु हो गई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम के बदले हुए इस रूप का असर यूपी में देखने को मिल रहा है. आज कई जिलों में जमकर झमाझम बारिश जैसी स्थिति बनी है. इसके साथ ही तापमान में भी कमी आयेगी लेकिन कुहासे और कोल्ड डे से राहत मिलेगी.

क्यों हो रही है बारिश क्या है कारण

पश्चिमी विक्षोभ के कारण लंबे इंतजार के बाद देश के उत्तर पश्चिम पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरु हो गई है. इसके साथ ही चक्रवाती बहाव के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है.

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *