मुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आये पांच (5) छात्र झुलसने से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस दौरान टीएमयू के छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। घायल पांचों (5) छात्रों को टीएमयू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है . आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने वाले छात्रों में टीएमयू के बीटेक स्टूडेंट संस्कार जैन, बीसीए छात्र सिद्धांत पांडेय, बीएससी नर्सिंग का छात्र मानव सिंह, बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा शामिल हैं।मौके पर मौजूद छात्रों की माने आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में स्टूडेंट्स भयभीत हो गए थे, थाना पाकबड़ा पुलिस की माने तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसने वालों में बीए,एलएलबी का छात्र सीवेश यादव, बीसीए का छात्र बंकी राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दोनों गृह जनपद प्रयागराज और ललितपुर के रहने वाले हैं। इन सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। और सब घायल छात्रों का उपचार जारी है,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार