मुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आये पांच (5) छात्र झुलसने से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस दौरान टीएमयू के छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। घायल पांचों (5) छात्रों को टीएमयू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है . आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने वाले छात्रों में टीएमयू के बीटेक स्टूडेंट संस्कार जैन, बीसीए छात्र सिद्धांत पांडेय, बीएससी नर्सिंग का छात्र मानव सिंह, बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा शामिल हैं।मौके पर मौजूद छात्रों की माने आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में स्टूडेंट्स भयभीत हो गए थे, थाना पाकबड़ा पुलिस की माने तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसने वालों में बीए,एलएलबी का छात्र सीवेश यादव, बीसीए का छात्र बंकी राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दोनों गृह जनपद प्रयागराज और ललितपुर के रहने वाले हैं। इन सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। और सब घायल छात्रों का उपचार जारी है,
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार