Sat. Dec 13th, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल दो की हालत नाज़ुक

मुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आये पांच (5) छात्र झुलसने से घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस दौरान टीएमयू के छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। घायल पांचों (5) छात्रों को टीएमयू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है . आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने वाले छात्रों में टीएमयू के बीटेक स्टूडेंट संस्कार जैन, बीसीए छात्र सिद्धांत पांडेय, बीएससी नर्सिंग का छात्र मानव सिंह, बीए एलएलबी का स्टूडेंट सीवेश सिंह यादव और बीसीए का छात्र बंकी राजा शामिल हैं।मौके पर मौजूद छात्रों की माने आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में स्टूडेंट्स भयभीत हो गए थे, थाना पाकबड़ा पुलिस की माने तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसने वालों में बीए,एलएलबी का छात्र सीवेश यादव, बीसीए का छात्र बंकी राजा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दोनों गृह जनपद प्रयागराज और ललितपुर के रहने वाले हैं। इन सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। और सब घायल छात्रों का उपचार जारी है,

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *