Mon. Dec 15th, 2025

#MORADABAD कटघर थाना क्षेत्र के युवक हत्याकाण्ड, 72 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, गाली बकना बना कारण, आरोपी गिरफ्तार

30 जनवरी की शाम कटघर थाना क्षेत्र के युवक अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

कटघर में विगत दिवस हुई अन्नु की हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

गंदी गालियां दे रहा था इसलिए दाग दीं गोलियां : हत्यारोपी

दरअसल पूरा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र का है, जिसका पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए कहा कि 30 जनवरी की शाम अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। तीन दिन बाद अन्नू की हत्या के आरोपी रॉकी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी रॉकी के पास से पुलिस नें तमंचा भी बरामद किया है।

    पुलिस के मुताबिक रॉकी का कहना है की ये तमंचा उसके पिता का है, जबकि पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। एसपी सिटी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त रॉकी नें पूछताछ में बताया है कि 29 जनवरी की रात को मृतक अन्नू और उसके भाई अंकुश का आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। रॉकी यादव परिवार का होने के नाते दोनों भाइयों के झगड़े के बीच बचाव के उद्देश्य से पहुंचा था। लेकिन, अन्नू नें रॉकी को डांटकर घर से भगा दिया था और कहा कि हमारे भाइयों का मामला है, तू यहां क्यों आया है। इसी बात को लेकर सुबह फिर कहासुनी हो गई, तब मृतक अन्नू ने रॉकी के घर जाकर अभद्रता कर गालियां दीं, जब रॉकी को इस बात का पता चला तो वह अन्नू को खोजने लगा। तभी अन्नू खेत से वापस लौट रहा था, वहीं रॉकी ने गाली गलौज को लेकर अन्नू पर तमंचे से दो फायर कर दिए थे। इस दौरान मौके पर ही अन्नू का भाई अंकुश भी आ गया था। मृतक के भाई अंकुश को आता देख रॉकी वहां से भाग गया था। पुलिस की गिरफ्त में आए रॉकी नें बताया कि घटना में जिस तमंचे से उसने फायर किया था, उसे देवापुर के आगे झोपड़ी के पास ईंटों में छुपा दिया था और तमंचे से गोली उसी ने चलाई थी। इस पूरे मामले का खुलासा करने को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा नें कटघर पुलिस का सराहना कार्य बताया ।

    By admin

    Related Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *