Sat. Dec 13th, 2025

#राम_कथा भगवत कथाओं के प्रवचन में सनातन धर्म जागृत करना है: ओझा जी

मुरादाबाद में शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित ब्रेड फैक्ट्री के निकट मैदान में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाल ओमप्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथा अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में पंडित पूज्य भाई श्री रमेश भाई ओझा जी के द्वारा द्वितीय दिवस पर राम कथा एवं रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ शुभारंभ किया गया ।

व्यास जी के द्वारा बताया गया कि माता कैकई निंदनीय है या बंदनीय है यदि हम अपनी आंखों से देखे तो माता कैकई निंदनीय है और प्रभु श्री राम की आंखों से देखे तो वह वंदनीय है क्योंकि श्री राम जी की माता कौशल्या है वह उनकी जननी है परंतु राजाराम की माता कैकई है क्योंकि उन्हें की वजह से राजाराम बने हैं, उन्होंने विश्व के धर्मों पर प्रकाश डाला।


वहीं इसके आगे कहा दुनिया में दो प्रकार के अनुयाई है जैसे बुद्धिजम और जैनिजम वह ईश्वर को नहीं मानते परंतु जैनिजम में आत्मा को स्वीकार किया गया है। वह कहते हैं की आत्मा जैसी चीज नहीं है परंतु इस्लाम में ईश्वर को स्वीकार किया है अल्लाह के नाम से पुकारते हैं क्रिश्चियन में ईश्वर को मानते हैं परंतु सनातन वैदिक हिंदू धर्म में ईश्वर को स्वीकार करते हैं।

कथा व्यास ने बताया कि राम कथा और भगवत कथाओं का प्रवचन में व्यतीत करने के लिए नहीं होता है बल्कि इसके सहारे सनातन धर्म को जागृत करने का प्रयास किया जाता है। इसी के उद्देश्य से राम कथाएं एवं भागवत कथा कराई जाती है। कथा विश्राम के पश्चात मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया। मंच का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी एवं रितु नारंग के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजीव रस्तोगी रतनदीप ज्वेलर्स व एडीजे द्वितीय पुनीत कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी सुनीता व जिला जज कमर्शियल कोर्ट अंगद प्रसाद व आचार्य संत देवानंद श्री धाम वृंदावन और राष्ट्रपति पुरस्कृत जगदीश प्रसाद कोठारी जी रहे। आरती में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया एवं समस्त लोहिया परिवार व राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, श्रीमती अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयनतारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, अनिल कुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, श्याम सुंदर गॉड, सचिन गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, अजय नारंग, विपिन कुमार, सुमित शर्मा, शशि अरोड़ा, मीनू मल्होत्रा, हरि गोपाल शर्मा, केके गुप्ता आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।






    By admin

    Related Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *