
खुशियों के रंगों से जीवन को भरने वाले पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों के उत्साह के साथ हर घर-आंगन में हर्षोल्लास रहे, यही कामना है -रितेश गुप्ता, नगर विधायक, मुरादाबाद

होली केवल रंगों का नहीं, आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता का भी पर्व है। आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएँ – रामवीर सिंह, विधायक, कुन्दरकी

आप सभी को हर्ष और उल्लास के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में खुशहाली, सौहार्द, सुख-समृद्धि और आत्मीयता के अनगिनत रंग भरे
-विनोद अग्रवाल, महापौर, मुरादाबाद


होली के पर्व की आप सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
मुरादाबाद के समस्त नागरिकों को होली की सादर हार्दिक शुभकामनाएं । परिवहन विभाग मुरादाबाद की ओर से उनको सुरक्षित और सुखमय होली की शुभकामनाएं हैं । परिवहन विभाग मुरादाबाद की तरफ से मैं ये अपील करता हूँ कि होली पर्व मनाते समय सड़क सुरक्षा के जो नियम है उनका पालन भलीभांति करें दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करें । शराब पीकर वाहन न चलाये । स्टंटिंग न करें ओवर स्पीडिंग न करें । परिवहन व्यवसायियों से अपील है ये वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है अपनी बकाया देनदारी को जमा करें । परिवहन विभाग मुरादाबाद की ओर से नगरवासियों को सुरक्षित और सुखमय होली की शुभकामनाएं हैं । – राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, मुरादाबाद

आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको जीवन के सभी रंग प्रदान करे। होली का त्योहार आपसी भेदभाव भूलकर सबको गले लगाने का पर्व है आइये सब प्रण ले की मन से सभी नकारात्मकता निकालकर गंगा जमुनी तहजीब का एक बार फिर से परिचय देते हुए हर्षोल्लास से रंगों के इस पर्व को मनाएंगे। सुरक्षित रहिये स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहिये इसी के साथ प्रयास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पपिटल निकट प्स्थिरयास चौक, नेहटौर रोड़, धामपुर (बिजनौर) उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ० दिनेश कुमार ने हॉस्पिटल स्टाफ और क्षेत्रवासियों को अपनी ओर से होली की शुभकामनाएं प्रेषित की ।


होलिका दहन की आप सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। 
इस पावन पर्व पर आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि का नव आगमन हो
~ राजेन्द्र सिंह , पूर्व जेलर, लखनऊ कारागार , उत्तर प्रदेश
सुपौल में फूलों की होली… हिंदू-मुस्लिम बुजुर्गों ने पेश की भाईचारे की अनोखी मिसाल!
बिहार के सुपौल में हिंदू और मुस्लिम बुजुर्गों ने मिलकर फूलों की होली खेली. साथ ही प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया. बिना रंग-गुलाल के इस होली मिलन समारोह में फूलों की वर्षा की गई, गीत-संगीत हुआ और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। 2008 की बाढ़ के बाद शुरू हुई यह परंपरा भाईचारे और बुजुर्गों की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गई है।



आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको जीवन के सभी रंग प्रदान करे। होली का त्योहार आपसी भेदभाव भूलकर सबको गले लगाने का पर्व है आइये सब प्रण ले की मन से सभी नकारात्मकता निकालकर गंगा जमुनी तहजीब का एक बार फिर से परिचय देते हुए हर्षोल्लास से रंगों के इस पर्व को मनाएंगे। सुरक्षित रहिये स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहिये इसी के साथ प्रयास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पपिटल निकट प्स्थिरयास चौक, नेहटौर रोड़, धामपुर (बिजनौर) उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ० दिनेश कुमार ने हॉस्पिटल स्टाफ और क्षेत्रवासियों को अपनी ओर से होली की शुभकामनाएं प्रेषित की ।