मुरादाबाद (डेस्क) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा एक मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था और जनहित में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।बीते दिन को मुरादाबाद की एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। महिला ने बताया कि उसका बेटा श्रवण महा में ब्रजघाट से जल लेने गया था। इस दौरान थाना डिडौली (जनपद अमरोहा) क्षेत्र में उसका एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना की सूचना पर डिडौली पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया और थाना पाकबड़ा पुलिस को भी सूचित किया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।आरोप है कि थाना पाकबड़ा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त और उसके परिजनों को जानकारी देने में कोई ठोस व सार्थक प्रयास नहीं किए। यही नहीं, परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया और मामले को लापरवाही से निपटाया।शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाईमामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुरादाबाद ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थाना पाकबड़ा में तैनात छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें थाना प्रभारी से लेकर महिला आरक्षी तक शामिल हैं।लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी इस प्रकार हैंविनोद कुमार – प्रभारी निरीक्षक, थाना पाकबड़ासुरेन्द्र कुमार – वरिष्ठ उप निरीक्षकइजहार अली खां – उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी कस्बाविशाल चौधरी – प्रशिक्षु उप निरीक्षकअमित कुमार – प्रधान लिपिक,मुख्य आरक्षीप्रिया – महिला आरक्षीएसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह कदम अन्य थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के लिए भी कड़ा संदेश है कि यदि जनता से जुड़े संवेदनशील मामलों में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई तय है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर दुर्घटनाओं और अन्य मामलों में पुलिस की लापरवाही देखने को मिलती है। इस बार परिजनों ने सीधे एसएसपी सतपाल अंतिल से शिकायत की, जिसके बाद तुरंत असरदार कदम उठाया गया। मामला संवेदनशील सावन माह की कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक से जुड़ा हुआ था। इस दौरान किसी भी कांवड़िए या श्रद्धालु के साथ होने वाली दुर्घटना और उसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में युवक की मौत के बाद शिनाख्त व सूचना देने में लापरवाही पर इतनी बड़ी कार्रवाई होना स्वाभाविक है।थाना पाकबड़ा पुलिस पर हुई इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनहित और अनुशासन को सर्वोपरि मानते हैं। विभागीय लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।