Thu. Sep 4th, 2025

मुरादाबाद( डेस्क) गौकशी के आरोपियों छोड़ने पर एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही,थाना अध्यक्ष,चौकी प्रभारी,सब इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित,गोकशी में आरोपियों की कार से बरामद गौ मास पुलिसकर्मियों ने कर दिया गायब,एसएसपी के मामला संज्ञान में आने पर 3 सीओ और एसओजी से कराई मामले की जांच
जमीन खुदवाकर मांस भी बरामद किया गया, एसएसपी ने तुरंत की बड़ी कार्यवाही,10 पुलिसकर्मी निलंबित किये, सभी के खिलाफ बिठाई जाँच,एसएसपी सतपाल अंतिल ने की बड़ी कार्यवाही,थाना पाकबड़ा का मामला।
SSP सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा के थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत दस पुलिस वालों को सस्पेंड किया है।

ये पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी ग्रोथ सेन्टर, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 महावीर सिंह, थाना पाकबड़ा, मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, थाना पाकबड़ा, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, थाना पाकबड़ा, आरक्षी मोहित, थाना पाकबड़ा।

आरक्षी मनीष, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 तस्लीम, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0, थाना पाकबड़ा, आरक्षी राहुल, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0, थाना पाकबड़ा, और. आरक्षी चालक सोनू सैनी, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0 मुरादाबाद शामिल हैं।

Related Post