मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुध बाजार चौकी के सामने मानपुर गली नंबर 4 सड़क वाली मस्जिद निकट वक्फ की जगह में असद अहमद ,ठेकेदार अकबर खुलेआम धड़ल्ले से बिना मानचित्र के अवैध निर्माण क्षेत्रीय अवर अभियंता, कर्मचारी मोटी रसमलाई खाकर मौन बैठे है, जबकि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह लगातार विभागीय कर्मचारियों को अवैध बिना मानचित्र के मानक विपरीत कार्य करने वालों के खिलाफ कारवाई करने के दिशा निर्देश दे रहे हो लेकिन विभागीय कर्मी ही अवैध निर्माणकर्ताओं से हमसाज होकर मोटी गाड़ी कमाई कर रहे है,

मानपुर गली नंबर 4 में अवैध निर्माण
और वही कोर्ट रोड जानवरों के अस्पताल के सामने एक कमर्शियल शोरूम का भी निर्माण सुपरवाइजर जाकिर और अन्य इस शोरूम स्वामी दानिश से हमसाज होकर बिना मानचित्र के निर्माण करा रहे है

कोर्ट रोड जानवरों के अस्पताल के सामने अवैध कमर्शियल निर्माण
लेकिन देखने वाली बात यह है कि अभी तक क्षेत्रीय अवर अभियंता ने अवैध कमर्शियल निर्माण पर किसी तरह की कोई भी सीलिंग की वैधानिक कार्रवाई नहीं की है।कहीं ऐसा तो नहीं क्षेत्रीय अवर अभियंता और सुपरवाइजर ने अवैध कमर्शियल निर्माण कारी स्वामी से मिली भगत कर सुविधा शुल्क लेने के बाद कार्य किया जा रहा है! आप को बता दे इस अवैध रूप से बन रही दुकानों का निर्माण एक निजी ठेकेदार की मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत चल रहा है, यह यह ठेकदार पहले भी अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहा है जल्द होगा पूरा खुलासा! की कौन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की आंखों में धूल झोंक इन अवैध निर्माण कार्यों विभागीय कर्मचारियों की मिली अंजाम दिए जा रहा है, अब देखना होगा इस पर क्या कारवाई होती है, या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है
- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से कमर्शियल और डोमेस्टिक बिना मानचित्र के चल था अवैध निर्माण
- गौकशी के आरोपियों को छोड़ने पर, एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मीयो पर की बड़ी कारवाई
- भाकियू ने मनमुटाव के चलते बड़ी संख्या में बैठक की आयोजित
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन