.मुरादाबाद (डेस्क) जिले में सरकारी शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी पर स्थित देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें न केवल निर्धारित समय से पहले और बाद में खुली रहती हैं,

बल्कि वहां शराब ओवररेट में बेची जाती है। अंग्रेजी शराब की दुकान में अवैध कैंटीन भी संचालित है और नाबालिगों से काम कराया जा रहा है। इसी प्रकार थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड, गगन चौराहा और शाहपुर स्थित दुकानों पर भी समय से अधिक देर तक शराब बिकने और ओवररेटिंग की शिकायत की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर भी इन दुकानों पर शराब की बिक्री होने का वीडियो वायरल हुआ था।अपना दल (क) ने इम्पीरियल तिराहा स्थित मंदिर के सामने बनी देशी शराब की दुकान को भी तत्काल हटवाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मार्ग से अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं गुजरते हैं, जिससे वातावरण प्रभावित होता है। इसके अलावा सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में गंगाराम सैनी द्वारा अपने घर में अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने का आरोप भी लगाया गया।पार्टी नेताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह की मिलीभगत से हर बार फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो अपना दल (क) अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना देने को मजबूर होगा।प्रदर्शन में चमन सिंह, राहुल, लाला रामावतार, जगतपाल, विनोद, बाबू खान, अनीस पाशा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।