Moradabad (डेस्क)
जनपद मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित बरुआ अस्पताल के प्रबंधन पर आयुष्मान योजना में धांधली कर सरकार को चूना लगाने का गंभीर आरोप लगा है। आपको बता दें कि बरुआ अस्पताल मरीजों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज आयुष्मान योजना के तहत सरकार को भुगतान का आवेदन कर दिया।
आरोप है कि बरुआ अस्पताल के प्रबंधन ने ऐसे मरीजों की रिपोर्ट दिखाई थी जिन्हें कभी कोई बीमारी थी ही नहीं। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिए दूसरे मरीजों के शरीर पर उनके चेहरे का फोटो चिपकाया था और उसके बाद भुगतान के लिए फाइल शासन को भेज दी। आपको बता दें प्रदेश स्तर पर आयुष्मान योजना को देख रही संस्था सांची ने इन फाइलों को निरस्त कर दिया था। वहीं मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को एक पत्र भेजा कि बरूआ अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट भेजें।
आपको बता दें बरुआ अस्पताल ने ऐसे फर्जी 18 केस दिखाए थे जिनकी फाइल भेज कर शासन से भुगतान मांगा गया था। बरुआ अस्पताल का स्टाफ फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, फर्जी मरीजों के फर्जी मोबाइल नंबर डालकर शासन को चूना लगा रहें है। इस पूरे मामले में जब बरुआ अस्पताल के डॉक्टर से बात करनी चाही तो कोई भी बात करने तैयार नहीं हुआ। अब देखने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले में कब तक कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार