Moradabad (डेस्क)
जनपद मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित बरुआ अस्पताल के प्रबंधन पर आयुष्मान योजना में धांधली कर सरकार को चूना लगाने का गंभीर आरोप लगा है। आपको बता दें कि बरुआ अस्पताल मरीजों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज आयुष्मान योजना के तहत सरकार को भुगतान का आवेदन कर दिया।
आरोप है कि बरुआ अस्पताल के प्रबंधन ने ऐसे मरीजों की रिपोर्ट दिखाई थी जिन्हें कभी कोई बीमारी थी ही नहीं। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिए दूसरे मरीजों के शरीर पर उनके चेहरे का फोटो चिपकाया था और उसके बाद भुगतान के लिए फाइल शासन को भेज दी। आपको बता दें प्रदेश स्तर पर आयुष्मान योजना को देख रही संस्था सांची ने इन फाइलों को निरस्त कर दिया था। वहीं मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को एक पत्र भेजा कि बरूआ अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट भेजें।
आपको बता दें बरुआ अस्पताल ने ऐसे फर्जी 18 केस दिखाए थे जिनकी फाइल भेज कर शासन से भुगतान मांगा गया था। बरुआ अस्पताल का स्टाफ फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, फर्जी मरीजों के फर्जी मोबाइल नंबर डालकर शासन को चूना लगा रहें है। इस पूरे मामले में जब बरुआ अस्पताल के डॉक्टर से बात करनी चाही तो कोई भी बात करने तैयार नहीं हुआ। अब देखने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले में कब तक कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार