Mon. Dec 15th, 2025

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने में फंसा बरुआ अस्पताल प्रबंधन

Moradabad (डेस्क)

जनपद मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित बरुआ अस्पताल के प्रबंधन पर आयुष्मान योजना में धांधली कर सरकार को चूना लगाने का गंभीर आरोप लगा है। आपको बता दें कि बरुआ अस्पताल मरीजों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज आयुष्मान योजना के तहत सरकार को भुगतान का आवेदन कर दिया।

आरोप है कि बरुआ अस्पताल के प्रबंधन ने ऐसे मरीजों की रिपोर्ट दिखाई थी जिन्हें कभी कोई बीमारी थी ही नहीं। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिए दूसरे मरीजों के शरीर पर उनके चेहरे का फोटो चिपकाया था और उसके बाद भुगतान के लिए फाइल शासन को भेज दी। आपको बता दें प्रदेश स्तर पर आयुष्मान योजना को देख रही संस्था सांची ने इन फाइलों को निरस्त कर दिया था। वहीं मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को एक पत्र भेजा कि बरूआ अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट भेजें।
आपको बता दें बरुआ अस्पताल ने ऐसे फर्जी 18 केस दिखाए थे जिनकी फाइल भेज कर शासन से भुगतान मांगा गया था। बरुआ अस्पताल का स्टाफ फर्जी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, फर्जी मरीजों के फर्जी मोबाइल नंबर डालकर शासन को चूना लगा रहें है। इस पूरे मामले में जब बरुआ अस्पताल के डॉक्टर से बात करनी चाही तो कोई भी बात करने तैयार नहीं हुआ। अब देखने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले में कब तक कार्रवाई करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

[the-post-grid id=”4003″ title=”RamMandir”]

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *