आज मुरादाबाद के जिगर मंच पर श्री श्याम मासिक भंडारा परिवार के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 22 जनवरी को मुरादाबाद के जिगर मंच पर भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 5 से 10000 भक्तों को भंडारे वितरण किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्री श्याम मासिक भंडारा परिवार के 2 साल पूरे होने पर 22 तारीख को यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जिगर मंच पर सुबह 9:00 बजे से प्रोजेक्टर स्क्रीन द्वारा मुरादाबाद में राम भजनों को दिन से दिखाया जाएगा , शाम को संकीर्तन में 10000 से ज्यादा भक्तों को भंडारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा
इस मौके पर चंचल मदान ,लव सिक्का ,एकांश डिगर ,सुमित रहेजा, शैंकी बादवा , शिखर गुप्ता , मयूर, बिपुल, शिवम, दीप, अर्चित, विवेक, मग्गू आदि लोग शामिल रहे

- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर