मुरादाबाद (डेस्क): समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एएसआई(ASI ) की रिपोर्ट पर कोर्ट फैसला करेगा. सपा सांसद ने कहा कि इसमें हम क्या कह सकते हैं, ये किसी की न जीत है न हार है आचार्य सत्येंद्र दास का भी ज्ञानवापी (Gyanvapi Case ) पर बयान आया है कहा कि हिंदू पक्ष में सारे सबूत सामने आए हैं.
ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एएसआई (ASI) की रिपोर्ट पर कोर्ट फैसला करेगा. सपा नेता ने कहा कि इसमें हम क्या कह सकते हैं, ये किसी की न जीत है न हार है. वहीं आचार्य सत्येंद्र दास का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष में सारे सबूत हैं. सत्येंद्र दास ने कहा कि जब हिंदू पक्ष में सबूत है और मुस्लिम पक्ष में कोई सबूत ही नहीं है तो इससे ये स्पष्ट है कि ज्ञानवापी हिंदुओं के मंदिर है. जो मस्जिद का नाम लेते हैं वो गलत है. ज्ञानवापी भगवान शिव शंकर का मंदिर है.
- पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल।मुरादाबाद (डेस्क) गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका…
- आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कियामुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के आईपीएल मैच परऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के…
- आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल दो की हालत नाज़ुकमुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी…
- नवीन मंडी में चले बुल्डोजर की विधायक ने कड़ी शब्दों में की निंदा कहा बुल्डोजर अपराधियों के लिए है न की व्यापारियों के लिएमुरादाबाद (डेस्क) नवीन सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को लेकर मंडी व्यापारियों…
- पैसे के लेन देन को लेकर विवाद में चली जमकर गोली, क्षेत्र में हड़कंपमुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसे…