Mon. Dec 15th, 2025

ज्ञानवापी (Gyanvapi) सर्वे पर कोर्ट करेगा फैसला, (ASI) एएसआई की रिपोर्ट पर सपा सांसद एसटी हसन का बडा बयान

मुरादाबाद (डेस्क): समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एएसआई(ASI ) की रिपोर्ट पर कोर्ट फैसला करेगा. सपा सांसद ने कहा कि इसमें हम क्या कह सकते हैं, ये किसी की न जीत है न हार है आचार्य सत्येंद्र दास का भी ज्ञानवापी (Gyanvapi Case ) पर बयान आया है कहा कि हिंदू पक्ष में सारे सबूत सामने आए हैं.
ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एएसआई (ASI) की रिपोर्ट पर कोर्ट फैसला करेगा. सपा नेता ने कहा कि इसमें हम क्या कह सकते हैं, ये किसी की न जीत है न हार है. वहीं आचार्य सत्येंद्र दास का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष में सारे सबूत हैं. सत्येंद्र दास ने कहा कि जब हिंदू पक्ष में सबूत है और मुस्लिम पक्ष में कोई सबूत ही नहीं है तो इससे ये स्पष्ट है कि ज्ञानवापी हिंदुओं के मंदिर है. जो मस्जिद का नाम लेते हैं वो गलत है. ज्ञानवापी भगवान शिव शंकर का मंदिर है.


    By admin

    Related Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *