Tue. Jul 8th, 2025

बिहार की राजनीति में रविवार को बड़ा भूचाल आ गया है। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल को त्यागपत्र सौंप दिया है। बिहार में बीते तीन दिनों से सियासी ड्रामा लगातार जारी था। इस ड्रामे पर रविवार 28 जनवरी को उसे समय ब्रेक लग गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर उपराज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस फैसले के बाद महागठबंधन की सरकार बिहार में गिर गई है। वहीं मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


आज सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना त्यागपत्र सौंपा. सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश के इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को एनडीए में वापसी के बारे में सूचित किया गया. इसी के साथ 17 महीने की महागठबंधन सरकार का अंत हो गया.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह इस्तीफा देने के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर निकालने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी से चर्चा करने के बाद मैंने यह फैसला किया है और इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सभी कार्यों का क्रेडिट आरजेडी ले रही थी। काम मैं भी कर रहा था हालांकि किसी काम का क्रेडिट मुझे नहीं दिया जा रहा था, जिसे मुझे काफी तकलीफ हो रही थी


Related Post