बिहार की राजनीति में रविवार को बड़ा भूचाल आ गया है। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल को त्यागपत्र सौंप दिया है। बिहार में बीते तीन दिनों से सियासी ड्रामा लगातार जारी था। इस ड्रामे पर रविवार 28 जनवरी को उसे समय ब्रेक लग गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर उपराज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस फैसले के बाद महागठबंधन की सरकार बिहार में गिर गई है। वहीं मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आज सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना त्यागपत्र सौंपा. सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश के इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को एनडीए में वापसी के बारे में सूचित किया गया. इसी के साथ 17 महीने की महागठबंधन सरकार का अंत हो गया.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह इस्तीफा देने के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर निकालने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी से चर्चा करने के बाद मैंने यह फैसला किया है और इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सभी कार्यों का क्रेडिट आरजेडी ले रही थी। काम मैं भी कर रहा था हालांकि किसी काम का क्रेडिट मुझे नहीं दिया जा रहा था, जिसे मुझे काफी तकलीफ हो रही थी
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानितमुरादाबाद (डेस्क) पृथ्वीराज चौहान जयंती के उपलक्ष में मुरादाबाद में रविवार को कंपनी बाग स्थित…
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।मुरादाबाद (डेस्क) कार्यक्रम का शुभारंभ युवा सदस्यों, स्थानीय निवासियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया…
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफमुरादाबाद (डेस्क) इंटरनेट मीडिया पर खुद को फेमस करने और अपने प्रोफाइल पर लाइक कमेंट…
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएंअमरोहा (डेस्क) गजरौला क्षेत्र के गांव ख्यालपुर ढाल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनचौपाल…
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तारअमरोहा (डेस्क) जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में बेटे की सुपारी देकर बाप बना हैवान!…