Tue. Jul 8th, 2025


मुरादाबाद(डेस्क) : गोमाता की रक्षा के नाम पर आंदोलन करने वाले ही गोहत्या और गोतस्करी के मामले में आरोपी बन रहे हैं। बरेली में करणी सेना के जिलाध्यक्ष के गोहत्या कराने के मामले के खुलासे के बाद अब मुरादाबाद बजरंग दल के जिला प्रमुख गो हत्या के मामले में फंसे हैं। मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में हुई जांच में बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित उर्फ मोनू विश्नोई गोकशी का मुख्य आरोपी निकला , हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पूर्व आरोपियों ने गोकशी का खुलासा करने के लिए थाने पर जोरदार प्रदर्शन भी किया था।

मुख्य आरोपी मोनू विश्नोई बजरंग दल


बीते 16 जनवरी को थाना छजलेट इलाके के कावड़ पथ पर गोवंश के अवशेष मिले थे। दूसरी घटना भी थाना छजलेट के ग्राम चेतराम में 28 जनवरी में हुई जहां गोवंश पड़ा हुआ मिला था। पुलिस को दोनो ही घटनाओं की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा दी गई थी। यही नहीं गो हत्या का खुलासा नहीं होने पर मोनू विशनोई के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया गया था और पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया था। एसएसपी हेमराज मीणा ने इस पूरे मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया,शुरुआती जांच में दोनो घटनाएं संदिग्ध मिलीं जिस पर पुलिस ने घटनाओं की बारीकी से जांच की। पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति से पूछताछ की। घटनास्थल पर मिले कपड़े, पर्स और मोबाइल नंबर को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया गया तो मामले का खुलासा परत दर परत खुलता चला गया । एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया की एसपी देहात संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में चार आरोपियों शहाबुद्दीन पुत्र मुजफ्फर हुसैन, ग्राम चेतरामपुर थाना छजलैट, रमन चौधरी थाना छजलैट, मुख्य आरोपी मोनू विश्नोई उर्फ सुमित निवासी रसूलपुर गुज्जर थाना कांठ व राजीव चौधरी थाना छजलैट का रहने वाले है। एसएसपी ने बताया की गो हत्या की दोनों घटनाएं संदिग्ध मालूम हो रही थी। घटना की सूचना और अन्य गतिविधियों से प्रतीत हो रहा था की ये घटनाएं प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई हैं।
एसएसपी के मुताबिक 28 तारीख वाली घटना में घटनास्थल पर एक पर्स, लोबर और मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने नंबर से बातचीत की तो मालूम हुआ की उस व्यक्ति की गांव में शहाबुद्दीन और जमशेद से पुरानी रंजिश है। जमशेद को जेल भिजवाने के लिए मुख्य आरोपी मोनू विश्नोई, रमन चौधरी और राजीव चौधरी ने षड़यंत्र रचा था। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस पर दबाव बनाकर अनैतिक कार्य कराना चाहते हैं। इन तीनों आरोपियों के पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। मोनू विश्नोई ने थाने के बाहर भी मारपीट की थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने पर दोबारा अपने काम कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे थे। इन्होंने पुलिस पर दबा बनाने के लिए नईम नाम के आरोपी को दो हजार रुपये देकर गाय के अवशेष लाने को कहा। गाय के अवशेष जंगल में फेंक दिए गए और शहाबुद्दीन और जमशेद से कहा की अपने विपक्षियों का नाम लिखवा दें। जिसके बाद फिल्मी अंदाज में सीन क्रिएट किया गया और पर्स, मोबाइल नंबर और लोअर वहां डाला गया। एसएसपी ने बताया कि दो अन्य आरोपी फरार हैं जिन पर इनाम घोषित किया गया है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


Related Post