मुरादाबाद में बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में 1 फरवरी 2024 से श्री राम कथा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारम्भ आर्यन स्कूल के पास ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से अनिल कुमार शर्मा के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया, ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड बाजों की धुन पर यात्रा आगे बढ़ी। यात्रा में सबसे आगे मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया एवं महेश चंद्र अग्रवाल नें रामचरितमानस को अपने सिर पर धारण किया और यात्रा में पैदल चलते हुए आगे बढ़े। सर्वप्रथम कलश यात्रा में 251 कलश धारण कर महिलाएं पीले वस्त्रों को धारण कर शामिल हुईं। भव्य यात्रा आर्यंस स्कूल से शुरू हुई और बुद्धि बिहार क्षेत्र में घूमकर कथा स्थल पर पहुंची, जहां पंडाल में पहुंचकर कलशों की स्थापना की गई और भगवान श्रीराम का जयघोष किया गया। इस अवसर पर यात्रा में एमएलसी डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त, प्रिया अग्रवाल, विशेष गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुई। माना जाता है कि कलश यात्रा में ब्रम्हा, विष्णु व महेश तीनों देवों के साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं।


इस दौरान यात्रा में राम भक्त राम नाम जाप के साथ श्री शिरडी साइन करुणा संस्थान के द्वारा महाराष्ट्र पुनेरी ढोल, अर्धमोनी धीरशांत दास के द्वारा हरे राम हरे कृष्णा महामंत्र के साथ एवं बैंड के साथ झूमते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार लोहिया, प्रवीण कुमार, अंकुर अग्रवाल, पंकज सक्सेना, अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय नारंग, संजीव आकांक्षी, रितु नारंग, शशि अरोड़ा, मीनू मल्होत्रा, हरी गोपाल शर्मा, केके गुप्ता, प्रदीप शर्मा, राजीव अग्रवाल, सीमा गुप्ता, मोहिनी सक्सेना, पूनम शर्मा, सुनीता शर्मा, निशा सक्सेना आदि भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामनेमुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को अपराध मुक्त… Read more: गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियांमुरादाबाद(डेस्क) मुरादाबाद विकासप्राधिकरण (MDA ) में एक बार फिर से अफसरशाही और नियमों की अनदेखी… Read more: एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानेंमुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर… Read more: आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी रायमुरादाबाद(डेस्क)जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल… Read more: अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय





