Sat. Dec 13th, 2025

#Moradabad जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के दौरान एक दीवार की नींव में तीन घड़े निकले, अगवानपुर की घटना

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार दोपहर में वर्षों पुराने मकान को जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के दौरान एक दीवार की नींव में तीन घड़े निकले। जिसमें एक में सोने-चांदी के सिक्के होने की चर्चा है। खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

थाना सिविल लाइंस पुलिस, एलआईयू और तहसील से लेखपाल आदि पहुंच गए और लोगों से जानकारी ली।


अगवानपुर नगर पंचायत के मोहल्ला पुरानी पुलिस चौकी पर कैलाश चंद्र गुप्ता पुत्र रामरक्ष गुप्ता का वर्षों पुराना मकान बना हुआ था। जिसे कैलाश चंद्र गुप्ता ने लगभग 40 लाख रुपये में आसिफ उर्फ मुल्ला को बेच दिया था। गुरुवार को मकान को दोबारा बनाने के लिए जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा था। इस दौरान दीवार की नींव तीन घड़े निकले हैं। जिसमें से एक घड़े में सोने-चांदी के सिक्के व आभूषण निकलने की बात सामने आई है। जबकि दो घड़ों को खाली बताया जा रहा है। यह घड़े नगर में चर्चा का विषय बने हुए है।

सूचना मिलने पर पुलिस व लेखपाल और एलआईयू भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस विषय में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *