संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सेवा संघ, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल टेक्निकल ऑफिसर संगठन एवं परिवहन विभाग उप्र के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ स्थित आईएनसी सेंटर लखनऊ में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार महाराज सिंह ने सभी आरआई निरीक्षकों को वाहन रजिस्ट्रेशन, व्हीकल में होने वाले सीएनजी रेट्रो फिटमेंट एवं फिटनेस जारी करने में चेक करने वाले बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षित किया।
आगे बताया कि वर्तमान में भारत के समस्त राज्यों में एटीएस (ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन) खोले जा रहे हैं जिसमें मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका अहम है। बताया कि ऐसे में केवल आठ बिंदु मशीन द्वारा चेक किए जाते हैं जबकि शेष चेकिंग एटीएस में विजुअल इन्फेक्शन के जरिये किया जाते हैं। इस दौरान विस्तार पूर्वक सड़क सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
- देश भर से आ रहीं हैं बधाइयाँ, सभी भारतवासी हर्षोल्लास से दे रहे है एक दूसरे को शुभकामनाएंमोटरयान निरीक्षक परिवहन विभाग हरिओम ने मुरादाबाद समेत समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस…
- नंदन स्वीट्स के पैक्ड डिब्बे में मिली मरी मक्खी, लापरवाही का वीडियो वायरलमुरादाबाद (डेस्क) त्योहारों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन के मौके…
- #हरदोई_पुलिस : पुलिसवर्दी के नाम पर जबरन खरबूजा मांगने के आरोपहरदोई (डेस्क) जनपद के पिहानी थाना के आरक्षी अंकित व अनुज कुमार ने कल दोपहर…
- पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल।मुरादाबाद (डेस्क) गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका…
- आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कियामुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के आईपीएल मैच परऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के…
- आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल दो की हालत नाज़ुकमुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी…
पंजीयन में उपयोग आने वाले प्रपत्रों पर भी मंथन हुआ। इस मौके पर एके सिंह अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व/आईटी) व आरके विश्वकर्मा, उप परिवहन परिवहन आयुक्त (विधि) द्वारा सड़क सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तार से संभागीय निरीक्षकों को अवगत कराया गया। इस दौरान ऑल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष अशफाक अहमद, संपत सिंह (महासचिव), सचिन बोडले मुख्य कोऑर्डिनेटर, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक)सेवा संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार, महासचिव हरिओम, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार व विष्णु कुमार के अलावा प्रदेश परिवहन विभाग संभागीय (प्राविधिक) सेवा संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।