मुरादाबाद में मंगलवार को बुद्धि विहार स्थित ब्रेड फैक्ट्री के पास नौ दिवसीय रामकथा आयोजन चल रहा है। जिसमें लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में पंडित पूज्य श्री रमेश भाई ओझा जी नें राम कथा के षष्ठम दिवस में कथा व्यास जी के मुखारविंद से कहा कि राजनीति चार चरण पर खड़ी होती है साम दाम दंड भेद और राम राज्य में सिर्फ दो दंड थे दंड और भेद नहीं थे दंड तो केवल दंडी संन्यासियों के पास होता था क्यों की कोई अपराध करता ही नही था इसलिए दंड की जरूरत ही नहीं थी। भगवान कहते हैं मेरा स्मरण करते हुए जीवन का युद्ध कर, जब कोई भगवान को साथ लेकर युद्ध करता है तो उसको सफलता अवश्य प्राप्त होती है। श्री कृष्ण तो सबसे जुड़े हैं,पर हमको कृष्ण से जुड़ना होगा।
श्री रमेश भाई ओझा कथा व्यास जी ने कहा कि आज शिक्षा पर ही भारत की सरकार काम कर रही है और भ्रष्टाचार ना हो इसकी जवाबदेही तय की जा रही है, लेकिन देश के हर नागरिक में कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा होनी चाहिए। तभी देश आगे और राष्ट्रप्रेम की भावना जगती है। और हर व्यक्ति को राष्ट्र और समाज के प्रति उसका कर्तव्य क्या है इसका बोध कराने वाले प्रभु श्री राम ही है जिन्होंने पति के रूप में, भाई के रूप में, राजा के रूप में और सेवक के रूप में कर्तव्यों का बोध कराया है। उन्होंने कहा कि किसी के प्रति भी आप निर्णय करने वाले ना बनो जजमेंट करने वाले ना बनो बल्कि उससे प्यार करो तभी उसका प्रेम भी आपके प्रति जाग्रत होगा।
जब तक भीतर से मनुष्य नहीं बदलेगा तब तक कानून चाहे कितना बदल दो व्यवस्था कितनी बदल दो परंतु निर्भया जैसे कांड होते रहेंगे। श्री राम के चरित्र को जानने की दिव्य कथा है राम चरित मानस है।
परम् पूज्य कथा व्यास रमेश भाई ओझा जी ने कहा कि विश्व मे सिर्फ़ तीन ही राम हुए जिसमे परशुराम, राघव राम और बलराम हैं जिनका विश्व आज भी स्मरण करता है।
आरती में विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया एवं समस्त लोहिया परिवार एवं राम कथामृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल आदि का प्रतिभाग रहा। कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेश कुमार परिवार सहित,
आचार्य व्योम त्रिपाठी, अशोक अग्रवाल महामंत्री अकाल भारत लोक शिक्षा परिषद, विशेष गुप्ता पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष
मंच का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी और रितु नारंग के द्वारा किया गया। कथा में अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नैन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, अनिल कुमार शर्मा, विवेक शर्मा, अजय नारंग, शुभम भारद्वाज, ज्ञानेंद्र शर्मा, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, जयदेव यादव, विनोद राय, परिश सक्सेना, राकेश गुप्ता, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, श्याम सुंदर गॉड, सचिन गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, अजय नारंग, विपिन कुमार, सुमित शर्मा, ज्योति बंसल, हरी गोपाल शर्मा, शशि अरोड़ा आदि भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।



- पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल।मुरादाबाद (डेस्क) गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका…
- आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कियामुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के आईपीएल मैच परऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के…
- आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल दो की हालत नाज़ुकमुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी…
- नवीन मंडी में चले बुल्डोजर की विधायक ने कड़ी शब्दों में की निंदा कहा बुल्डोजर अपराधियों के लिए है न की व्यापारियों के लिएमुरादाबाद (डेस्क) नवीन सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को लेकर मंडी व्यापारियों…
- पैसे के लेन देन को लेकर विवाद में चली जमकर गोली, क्षेत्र में हड़कंपमुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसे…
- हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन,नगर में लोगों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी का पुष्प वर्षा से किया स्वागतरिपोर्ट – सुनील शर्मा मुरादाबाद (डेस्क) पाकबड़ा नया मुरादाबाद के सेक्टर पांच स्थित छत्रपति शिवाजी…
- प्रगमन -2025 मैराथन का आयोजन, 6 किमी दौड़े अधिकारी,युवा और कर्मचारीमुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से एक…
- वार्ष्णेय जागृति समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह।मुरादाबाद (डेस्क) रविवार को कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन में वार्ष्णेय जागृति समिति का होली…