मुरादाबाद (अपराध डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार भू माफिया के खिलाफ कानून बना रहे हो यहां तक की एंटी भू माफिया फोर्स का गठन भी किया हो, जिस से भू स्वामियों को भू माफियाओं से राहत मिले , यूपी के जनपद मुरादाबाद से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, आप को बता दे थाना सिबिल लाईन के चौकी रामगंगा विहार स्थिति हाई स्ट्रीट रोड स्थित जमीन के मालिक यशवीर सिंह ने सिबिल लाईन पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा

की सिविल लाइन और रामगंगा विहार चौकी इंचार्ज राजेंद्र कौर पिंक बूथ बनाने के नाम पर मेरी जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, अवैध कब्जे का वीडियो मीडिया के कमरे में कैद हो गया है वही मौके पर पहुंचे सिविल लाइन इंस्पेक्टर राम प्रसाद ने जगह स्वामी यसवीर से उसके जमीन के कागज मंगा कर चेक कर लिए, यह सारी तस्वीरें मीडिया के केमरे में कैद हो गई है अब यूं तो कहिए या तो यह सिविल लाइन इंस्पेक्टर है या हलके के लेखपाल फिलहाल, इस से साफ़ जाहिर है पीड़ित को न्याय दिलाने वाली पुलिस जगह पर अवैध कब्ज़ा कर प्रताड़ित कर रही है, अब देखना होगा कि पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई होती है