लखनऊ (डेस्क) आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ा दी है। आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और यूपी में पिछले दस साल से प्रतिनियुक्ति पर हैं। केंद्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल के लिए बढ़ाई है, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हुई। आंजनेय कुमार सिंह ने रामपुर के डीएम रहते हुए सपा नेता आजम खान पर कई मामले दर्ज करवाए और उनकी संपत्तियों पर कार्रवाई की। आंजनेय कुमार सिंह अखिलेश यादव सरकार में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे और वर्तमान में मुरादाबाद के कमिश्नर हैं।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर