Thu. Aug 28th, 2025
Oplus_16908288

मुरादाबाद (डेस्क) गणपति बप्पा मोरिया… हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश महोत्सव, पूरे वातावरण में भक्ति-उल्लास और आस्था की झलक देखने को मिली। आपको बता दें मुरादाबाद में बुधवार को गणपति चौक बाजार गंज में श्री सर्राफा कमेटी द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणेश महोत्सव शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई,

शोभायात्रा का शुभारंभ बाजार गंज से हुआ और शहर के गुरुहट्टी चौराहा-कोर्ट रोड-बालाजी का मंदिर होते हुए बाजार गंज में संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया, इस मौके पर हांडी फोड़ने का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंड बाजे और स्पेशल ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालु भक्ति में झूमते नजर आए, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, संयोजक अनुराग अग्रवाल, अंकुर गोयल, महामंत्री प्रदीप अरोड़ा, संजय अरोड़ा, नितिन अग्रवाल, आयुष गोयल, विपिन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, आलोक कट्टा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Post