मुरादाबाद, (डेस्क) देश भर में CAA कानून लागू हो गया है। इस कानून के लागू होने के बाद देश भर में पहले जुम्मे की नमाज़ अदा की गई। मुरादाबाद की जामा मस्जिद, मंडी चौक शाही मस्जिद, जियारत साहब शाह बुलाकी साहब वाली मस्जिद, मस्जिद जामे नई मिया दीवान बाजार, मस्जिद अंगूर वाली तहसील स्कूल, मस्जिद मौलाना वाली तंबाकू बालान मोहल्ला, मस्जिद कचहरी वाली, मस्जिद अंगूर वाली नई सड़क, मस्जिद शाह वलीउल्लाह रहती स्ट्रीट समेत तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्वक तरीके से जुम्मे की नमाज अदा की गई।

जुम्मे की नमाज से पहले शहर की कई इलाकों की मस्जिदो के बाहर पुलिस के जवान दिखाई दिए। तो वही नमाज के दौरान जामा मस्जिद इलाके के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही। जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने अदा कराई। इस दौरान जामा मस्जिद में हजारों की तादाद में नमाजी इकट्ठा हुए और नमाज अदा की। नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने नमाज अदा कराने के बाद मुल्क में चैन तरक्की अमन और भाईचारे की दुआ की।
आपको बता दें। देशभर में (caa) सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लागू होने के बाद जहां एक तरफ जुम्मे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया था तो वही माहे रमजान का पहला जुम्मा होने की वजह से भी पुलिस सतर्क रही।