Sun. Jan 12th, 2025

मुरादाबाद(डेस्क) शहर में प्रतिबंधित काली मांगुर मछली की बिक्री धड़ल्‍ले से हो रही है। मुरादाबाद के मछली बाजार में यह मछली आराम से उपलब्ध है। मत्स्‍य पालन विभाग के अधिकारी ने बताया के उनके द्वारा समय-समय पर इन मछलियों के जीरे और मछली को नष्ट किया जाता है। मगर फिर भी लोग इसका पालन कर रहे हैं। इस मछली में आयरन और लीड की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसके साथ ही यह मछली तीन महीने में चार गुना बढ़ जाती है। इसलिए लोग इसका उत्‍पादन करते हैं। साथ ही यह पानी के पूरे इकोसिस्टम को खाकर खत्म कर देती है। आज थाना कटघर पुलिस ने रामपुर दोराहे स्थित मछली बाजार में छापे मारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछली पकड़ी है, सूत्रों का कहना है इस मछली बाजार में बाटा, राहुल जिनकी मछली मंडी में आड़त है, यह काफी समय से इस प्रतिबंधित मांगुर मछली का व्यापार रामपुर दौराहा चौकी पुलिस की मिली भगत से धड़ल्ले से कर रहे , वही सूत्रों का कहना है की आज पुलिस ने एक बड़ी गाड़ी में प्रतिबंधित मांगुर मछली का पकड़ा था मगर चौकी प्रभारी सोमपाल से बात की तो उनका कहना है, कि सिर्फ एक ड्रम मछली सड़क किनारे रखी मिली थी, अभी तक पता नहीं चला है कि यह प्रतिबंधित मछली का ड्रम किसका है फिलहाल चौकी प्रभारी सोमपाल इस प्रतिबंधित मछली को नष्ट कर रहे है

Related Post