Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) श्री मनीष कुमार को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का पुनः सदस्य मनोनीत किया गया भारत के केन्द्रीय विधि और न्याय एंव संसदीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल जी से दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद एंव मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और अवगत करवाया गया कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 4 जी सेवा के लिए 35000 टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं और अगले साल जून तक एक लाख टावर और लगा दिए जाएंगे और जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पुनः बी०एस०एन०एल से जुडेगे तथा डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा डाक सेवा ही जनसेवा है अभियान के तहत डाक विभाग जल्द ही डिजिटल होने जा रहा है तथा सरकार द्वारा वंचित व शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के बारे मे भी अवगत करवाया।

Related Post