मुरादाबाद (डेस्क) श्री मनीष कुमार को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का पुनः सदस्य मनोनीत किया गया भारत के केन्द्रीय विधि और न्याय एंव संसदीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल जी से दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद एंव मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और अवगत करवाया गया कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 4 जी सेवा के लिए 35000 टावर पहले ही लगाए जा चुके हैं और अगले साल जून तक एक लाख टावर और लगा दिए जाएंगे और जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पुनः बी०एस०एन०एल से जुडेगे तथा डाक विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा डाक सेवा ही जनसेवा है अभियान के तहत डाक विभाग जल्द ही डिजिटल होने जा रहा है तथा सरकार द्वारा वंचित व शोषित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के बारे मे भी अवगत करवाया।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।