रिपोर्ट – सुनील शर्मा
मुरादाबाद (डेस्क) पाकबड़ा नया मुरादाबाद के सेक्टर पांच स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क से शुभारंभ के साथ ही , नगर पंचायत पाकबड़ा के मुख्य मौहल्ले जैसे बड़ा मंदिर ,होली वाला कुआं पुराना डाकघर कलारिया महादेव मंदिर चामुंडा देवी मंदिर, बुद्ध बाजार सहित कई स्थानों से होते हुए रविवार को आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया। इसका आयोजन हिंदू नव वर्ष के अवसर पर किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी हुई।

हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को नगर के मुख्य मार्गो से राष्ट्रीय स्वयं सेवक आरएसएस द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों ने स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इसी के साथ युवाओं से भारत की संस्कृति और संप्रभुता को कायम रखना की बुद्धि जीवीओ द्वारा बात कही गई ,पद संचलन नया मुरादाबाद के सेक्टर पांच स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में आकर संपन्न हुआ।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर