मुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसे के लेनदेन में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां चलाई,आप को बता दे हाथी वाला मंदिर निवासी सतीश प्रजापति के करीब 12 लाख रुपए कमेटी के संजीव रस्तौगी पर निकल रहे थे, आज सुबह जब सतीश की पत्नी ममता संजीव के घर पहुंची तब संजीव के भाई संजय ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से करीब 6 राउंड गोली चला दी, तभी राह चलते अभिजीत के पैर गोली जा लगी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लालबाग चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने गोली चलाने वाले संजय रस्तौगी व उसके अन्य साथियों को मय लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अरेस्ट कर थाने ले गए, व गोली लगने से घायल अभिजीत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा खबर लिखे जाने तक थाने में कारवाई प्रचलित है
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर