मुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसे के लेनदेन में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां चलाई,आप को बता दे हाथी वाला मंदिर निवासी सतीश प्रजापति के करीब 12 लाख रुपए कमेटी के संजीव रस्तौगी पर निकल रहे थे, आज सुबह जब सतीश की पत्नी ममता संजीव के घर पहुंची तब संजीव के भाई संजय ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से करीब 6 राउंड गोली चला दी, तभी राह चलते अभिजीत के पैर गोली जा लगी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लालबाग चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने गोली चलाने वाले संजय रस्तौगी व उसके अन्य साथियों को मय लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अरेस्ट कर थाने ले गए, व गोली लगने से घायल अभिजीत को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा खबर लिखे जाने तक थाने में कारवाई प्रचलित है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार