Fri. May 23rd, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) नवीन सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर को लेकर मंडी व्यापारियों में रोष व्याप्त है, और कुछ दिन पूर्व मंडी व्यापारियों ने मंडी में धरने पर बैठे थे, उसके बाद भी प्रशाशन द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर कारवाई कर ध्वस्त कर दिया गया था, जिसको लेकर आज बीजेपी से शहर विधायक रितेश गुप्ता मंडी आढ़तियों के बीच उनकी समस्याएं सुनने पहुंचे, मंच से आढ़तियों को संबोधित करते हुए, विधायक रितेश गुप्ता ने कहा योगी सरकार का यह बुल्डोजर अपराधियों के लिए बना है न कि व्यापारियों के लिए,

और विधायक ने कड़े शब्दों में मंडी में हुई बुलडोजर कारवाई की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की तरफ से कोई आदेश नहीं है, की मंडी व्यापारियों पर बुल्डोजर कारवाई हो, साथ ही कहा में मंडी समिति के कुछ व्यापारियों को लेकर लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलूंगा और इन व्यापारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा और मुरादाबाद जिलाधिकारी से मिलकर इस बुलडोजर कारवाई को रोकने के लिए कहूंगा इस मौके पर सब्जी मंडी के अध्यक्ष महावीर ,, फल मंडी के अध्यक्ष हाजी जिक्रान, सुशील कुमार, राजकुमार सैनी, हरिओम गुप्ता,मिथुन शर्मा, सरदार जयपाल , बिट्टू आहूजा,हरीश , विनोद शर्मा आदि अधिक सख्या में मंडी आढ़ती मौजूद रहे,

Related Post