Fri. Aug 29th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) थाना मुंडापांडे क्षेत्र में एक स्थानीय पत्रकार और आम नागरिक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पत्रकार बिलाल ने उससे पाँच हज़ार रुपये उधार लिए थे, लेकिन पैसे मांगने पर उसने न केवल पैसा लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे अभद्र भाषा में गालियाँ भी दीं।पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में मुंडापांडे थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, जब पीड़ित ने अपने उधार दिए हुए पैसों की मांग की तो पत्रकार बिलाल ने उसे धमकाया और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का प्रयास किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों के अनुसार, बिलाल एक क्षेत्रीय समाचार पत्र से जुड़ा हुआ है और पहले भी कई बार विवादों में रहा है।

Related Post