Thu. Aug 28th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क)ब्रह्माकुमारीज संस्थान में शांति एकता और विश्वास को बढ़ावा देने के लिए मीडिया सेमिनार का आयोजन भी किया गया। मुरादाबाद में रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र के निजी मकान में ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा संस्थान पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य जिलों से आए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने मंच के जरिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए,

वहीं कुछ युवा पत्रकारों और वरिष्ठ पत्रकारों ने गुरु मंत्र देकर सही रास्ते एवं सच्चाई लिखने की सलाह दी। ब्रह्माकुमारी संस्थान के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल व सुंदर बनानें में सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ शांतनु भाई जी राष्ट्रीय संयोजक मीडिया विंग राजयोग एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू राजस्थान से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता कोई हल्का कार्य नहीं है, उन्हें स्वयं अपनी ताकत की पहचान करनी होगी और सच्चाई के रास्ते पर चलकर देशहित के लिए कार्य करना होगा। इस मौके पर एडवोकेट मनोज गुप्ता, आरटीओ विभाग के हरिओम, मुकेश कश्यप, दिलशाद अंसारी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Post