मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल के क्षेत्र में एक नया आयाम आज उस समय जुड़ गया जब उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में “डर्मा विद मी” एक अत्याधुनिक इमैंटोलॉजी एवं एसथेटिक क्लीनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें फीता काटकर उद्घाटन करने का सम्मान नगर विधायक रितेश गुप्ता को प्राप्त हुआ।

उन्होंने क्लिनिक की इस प्रतिबद्धता की सराहना की, कहा मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों की जनता को उन्नत त्वचा एवं बालों की देखभाल प्रदान करेगा। इस अवसर पर क्लीनिक के प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहक अग्रवाल के पिता डॉक्टर तरुण अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए क्लिनिक द्वारा दी जाने वाली व्यापक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ मोहक अग्रवाल एमडी इमेंटोलॉजी प्रमुख त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि और आधुनिक क्लिनिक दृष्टिकोण के साथ क्लीनिक का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका विजन है

कि कॉस्मेटिक इमेंटोलॉजी और मेडिकल स्किन केयर के बीच की खाई को पाटना तथा हर आयु वर्ग के मरीजों को समग्र समाधान प्रदान करना, उद्घाटन समारोह में शहर के गरिमामयी अतिथि एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर