Sat. May 24th, 2025

यूपी के चौथे कार्यवाहक डीजीपी के नाम का ऐलान हुआ यूपी के चौथे कार्यवाहक डीजीपी प्रशान्त कुमार होगे अब तक प्रशान्त कुमार डीजी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात थे
प्रशांत कुमार प्रदेश पुलिस के मुखिया होंगे आपको बता दें आज प्रदेश पुलिस के मुखिया सेवा निवृत होंगे, बड़ी चाचा का बहस था कि प्रदेश पुलिस का मुखिया आने वाला कौन होगा अब तस्वीर साफ है कि प्रशांत कुमार कार्यवाहक प्रदेश पुलिस के मुखिया होंगे आपकी जानकारी में लादे तेज तर्रार आईपीएस प्रशांत कुमार 2025 में रिटायर होंगे ।
1990 बेच के आईपीएस प्रशांत कुमार बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं अधिक जानकारी आपको दे तो 1990 में आईपीएस में सेलेक्ट हुए प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला था, हालांकि 1994 यूपी कैडर की आईएएस डिंपल बर्मा से शादी कर के इनको यूपी कैडर ट्रासफर मिल गया था



Related Post