Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद में बुधवार को सिविल लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में मैक्स हॉस्पिटल वैशाली द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी वैशाली ने जागरूकता सत्र आयोजित किया और लोगों को ओरल कैंसर से बचाव के लिए जरूरी बातों पर जोर दिया। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली गाजियाबाद ने मुरादाबाद के मरीज युनुस अंसारी के केस की जानकारी देते हुए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया जिसमें 38 वर्षीय यूनुस को स्कैमस सेल कार्सिनोमा डाय ग्रोज हुआ था जिनका मैक्स वैशाली में सफल इलाज किया गया इस सत्र के माध्यम से लोगों को रोग के शुरुआती स्टेज में पता लगनें. स्पेशलाज्ड ट्रीटमेंट और ओरल कैंसर के मामले में रिहैबिलिटेशन के अहम रोल के बारे में बताया। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में सीनियर डायरेक्टर व सर्जिकल ऑंकोलॉजी के हेड डॉक्टर पवन गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने 38 वर्षीय यूनिस अंसारी के सफल की कहानी को बताया और हेड व नेक कैंसर के शुरुआती लक्षणों से लोगों को अवगत कराया।


NEWS UPDATE

पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल।

मुरादाबाद (डेस्क) गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देकर उनका…

आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया

मुरादाबाद (डेस्क) थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के आईपीएल मैच परऑनलाइन सट्टा खिलवाते प्राइमरी स्कूल के…

आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र घायल दो की हालत नाज़ुक

मुरादाबाद (डेस्क) तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) कैंपस क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली गिरने से…

पैसे के लेन देन को लेकर विवाद में चली जमकर गोली, क्षेत्र में हड़कंप

मुरादाबाद (डेस्क) थाना मुगलपुरा क्षेत्र के हाथी वाला मंदिर उस समय हड़कंप मच गया,जब पैसे…


बताया कि तंबाकू का सेवन करने वालों में रोग का जल्दी पता लगाने के लिए सतर्कता जरूरी है ताकि इलाज से रिजल्ट बेहतर आ सके। डॉ पवन गुप्ता ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम नें मरीज की रिकवरी करने में काफी मदद की, मरीज की बोलने और चबाने की फिजियोथेरेपी की गई, ट्रिंसकेयर की मदद से मुंह खोलने की एक्सरसाइज कराई गई और डाइट को मैनेज किया गया, युसूफ अंसारी ने शानदार रिकवरी की और सर्जरी के पांच दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया उसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन चला. ट्यूमर की अर्ली स्टेज को देखते हुए रेडियोथैरेपी को जरूरी नहीं माना गया। इस दौरान डॉक्टर पवन गुप्ता, डॉ. मेघा श्रीवास्तव, मरीज राजेंद्र, विनीत राय समेत स्टाफ की उपस्थिति रही।

Related Post