Sat. May 24th, 2025

पिछले एक सप्ताह से परिवहन विभाग की “सारथी” साइट नहीं चलने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्य नहीं होने से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक परेशान हैं। ड्राइविंग लाइसेंस न तो रिन्यूअल हो पा रहे है और ना ही नए ड्राइविंग लाइसेंस बन पा रहे हैं।

लोग दूसरे शहरों और राज्यों में जहां काम करते है अथवा जहां पोस्टिंग है वहां अपना काम धंधा छोड़कर आते हैं लेकिन साइट नहीं चलने के कारण वापस मायूस होकर लौटना पड़ता हैं।

आवेदक जब स्वय अथवा ऑनलाइन के मार्फत जैसे ही अप्लाई करने की कोशिश करते हैं,साइट पर रेड कलर में एरर लिखा हुआ दर्शाता हैं। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल एवम स्थाई बनवाने के लिए लोग दूसरे शहरों और राज्यों में जहां काम करते है अथवा जहां पोस्टिंग है वहां अपना काम धंधा छोड़कर आते हैं लेकिन साइट नहीं चलने के कारण वापस मायूस होकर लौटना पड़ता हैं।



ड्राइविंग लाइसेंस साइट नही चलने से लाइसेंस रिन्यूअल,डुप्लीकेट,नया ड्राइविंग लाइसेंस,लर्निंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं कई आवेदकों को समय के साथ साथ पेनल्टी के रूप में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा हैं, वह अलग है ।


Related Post