Sat. May 24th, 2025

10:25 पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा
हेलीपैड पर ही 4 मिनट तक उनका स्वागत सीएम योगी और कल्कि पीठ के संत करेंगे
संतों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री की अगवानी करते हुए उन्हें गर्भ गृह तक लेकर जाएगा
10:29 पर प्रधानमंत्री गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे
एक मिनट तक पैदल चलकर वह गर्भ गृह में पूर्व के द्वार से प्रवेश करते हुए दक्षिण दिशा तक जाकर गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे
उत्तर की तरफ मुंह कर कर पूजन का काम संपन्न करेंगे।
10:31 से 10:37 तक प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे।उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे।10:39 पर प्रधानमंत्री परिक्रमा करते हुए पूर्व के द्वार से बाहर निकलेंगे।इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के प्रारूप का लोकार्पण भी करेंगे।
10:41 पर मंच की ओर जाएंगे।
वह 10:45 पर मंचासीन हो जाएंगे।
अगले 5 मिनट तक उनका स्वागत कल्कि धाम के संत करेंगे।
प्रधानमंत्री को प्रस्तावित स्वरूप कल्कि धाम मंदिर के प्रारूप को स्मृति चिन्ह के रूप मे भेंट किया जाएगा।
10 : 50 से 11:00 तक प्रधानमंत्री के बोलने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा।
11:00 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन शुरू होगा, जो उनकी इच्छा अनुसार उनके द्वारा निर्धारित समय तक जारी रहेगा।


Related Post