10:25 पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा
हेलीपैड पर ही 4 मिनट तक उनका स्वागत सीएम योगी और कल्कि पीठ के संत करेंगे
संतों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री की अगवानी करते हुए उन्हें गर्भ गृह तक लेकर जाएगा
10:29 पर प्रधानमंत्री गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे
एक मिनट तक पैदल चलकर वह गर्भ गृह में पूर्व के द्वार से प्रवेश करते हुए दक्षिण दिशा तक जाकर गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे
उत्तर की तरफ मुंह कर कर पूजन का काम संपन्न करेंगे।
10:31 से 10:37 तक प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे।उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे।10:39 पर प्रधानमंत्री परिक्रमा करते हुए पूर्व के द्वार से बाहर निकलेंगे।इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के प्रारूप का लोकार्पण भी करेंगे।
10:41 पर मंच की ओर जाएंगे।
वह 10:45 पर मंचासीन हो जाएंगे।
अगले 5 मिनट तक उनका स्वागत कल्कि धाम के संत करेंगे।
प्रधानमंत्री को प्रस्तावित स्वरूप कल्कि धाम मंदिर के प्रारूप को स्मृति चिन्ह के रूप मे भेंट किया जाएगा।
10 : 50 से 11:00 तक प्रधानमंत्री के बोलने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा।
11:00 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन शुरू होगा, जो उनकी इच्छा अनुसार उनके द्वारा निर्धारित समय तक जारी रहेगा।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रामुरादाबाद (डेस्क) गणपति बप्पा मोरिया… हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से…
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ीलखनऊ (डेस्क) आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि एक साल के लिए केंद्र…
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।मुरादाबाद (डेस्क)ब्रह्माकुमारीज संस्थान में शांति एकता और विश्वास को बढ़ावा देने के लिए मीडिया सेमिनार…
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।मुरादाबाद (डेस्क) आपको बता दें त्वचा एवं सौंदर्य देखभाल के क्षेत्र में एक नया आयाम…
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीरमुरादाबाद (डेस्क) थाना मुंडापांडे क्षेत्र में एक स्थानीय पत्रकार और आम नागरिक के बीच विवाद…
- पांच साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत दिल को दहला देने वाली यह खबरबिजनौर (डेस्क) BSF के एक जवान ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद…
- संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी ही नियमो की उड़ा रहे धज्जियां वीडियो वॉयरलमुरादाबाद (डेस्क) सड़क सुरक्षा यातायात नियमो के पालन वाले संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी ही…
- सुभासपा नेताओं का जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर के नेतृत्व हुआ स्वागतअमरोहा (डेस्क) सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता दयाराम भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुजीत बंजारा,…