मुरादाबाद (डेस्क)शुक्रवार को जिगर कॉलोनी स्थित छतरी वाले पार्क में भावाधस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बताया कि 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा राजकीय इंटर कॉलेज से निकाली जाएगी। रविदास जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ला बाबू द्रविड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस भव्य शोभा यात्रा में भावाधस की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा

यात्रा मुख्य मार्गो से निकलेगी उन मार्गों पर भी जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा और भावाधस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएंगे। इस दौरान रवि द्रविड़, बलवीर भारती, रॉबर्ट चौधरी, आदेश कुमार एडवोकेट, विशाल सरन, दीपू पारछा, कुलवंत सिंह, सुनील पारछा, संतोष सिंह, सोनू वाल्मीकि, विक्की बादशाह, विशाल द्रविड़, वीरेंद्र प्रसाद, जॉन मेजर, ओम प्रकाश सागर, अमितोष कुमार, निक्कू सागर, उमेश गौतम, तेजेंद्र सिंह, पंकज सागर, डिंपल सागर, महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।