
मुरादाबाद (डेस्क ) सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जिला इकाई नें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सफाई कर्मचारियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी विभागीय आदेशों से जियो टैग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एडीओ पंचायत कार्यालय डीपीआरओ कार्यालय निदेशालय एवं सचिवालय में स्टाफ की कमी के कारण सफाई कर्मचारियों से महत्वपूर्ण कार्य लिए जा रहे हैं। इसलिए उनको जिस गांव में उनकी तैनाती है वहां पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं है, इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के समय सफाई कर्मचारियों की टोली बनाकर उनके तैनाती ग्रामों से अन्य ग्राम पंचायत में सफाई कार्य लिया जाता है। ऐसे में सफाई कर्मी के तैनाती ग्राम में पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति लगाना मुश्किल होगा। कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सेवा में आए 15 वर्ष हो गए हैं लेकिन विभागीय सेवा नियमावली अभी तक नहीं बनी है। जिससे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने की मांग भी उठाई गई है। इस मौके पर जिला महामंत्री मुकेश कुमार वाल्मीकि नें विभिन्न मांगो की जानकारी दी। ज्ञापन में मुन्नू सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राम अवतार सिंह, अखिलेश एवं कृष्ण पाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार