मुरादाबाद (डेस्क) मंगलवार को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में मतदान करने को लगी अधिवक्ताओं की लाईन। कचहरी परिसर में मतदान करते पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन जाफरी, सुनील सक्सेना, सुधीर शर्मा, अजय गुप्ता, मोहम्मद यामीन,
आशकार अहमद व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान किया गया, जिसमें शाम 5 बजे तक यह मतदान किया गया। मतदान को लेकर वकीलों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर लड़ रहे एडवोकेट प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली, जिनका समर्थन भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने किया। उनके समर्थकों ने चुनाव स्थल से अपने चेंबर तक एडवोकेट प्रदीप सिन्हा का जीत का आह्वान किया। इस मौके पर भारी संख्या में अधिवक्ताओं का जमा बड़ा रहा।

- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार