(डेस्क) ताजा वाक्या सुलतानपुर जिले का है जहां एक वर्दीधारी सिपाही को नशेड़ियों ने जमकर पीटा जिससे सिपाही लहूलुहान हो गया हालाकि घायल सिपाही बहादुरी दिखाते हुए पिटाई कर रहे एक अभियुक्त को पकड़ लिया और थाने ले आया।सुलतानपुर की नगर कोतवाली में खून से लथपथ इस वर्दीधारी सिपाही का नाम पवन कुमार है इनकी ड्यूटी जिला पंचायत सुलतानपुर में गार्ड के रूप में है कल देर शाम पवन कुमार कुछ सामान खरीदने जीप से जिलापंचायत परिसर से बाहर निकल रहे थे कि पंचायत परिसर में करीब आधे दर्जन से अधिक लोग खुले आम सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे पवन कुमार ने जब अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा कर शराब पी रहे लोगो को हटने को कहा तो सिपाही पवन कुमार की ये बाते शराबियों को पसंद नही आई फिर क्या शराबियों ने वर्दीधारी सिपाही को गाड़ी से बाहर खींच लिया और सिपाही की लात घूसों व ईट पत्थरो से पिटाई शुरू कर दी सिपाही पवन कुमार ने हमलावरों से संघर्ष किया पर हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण सिपाही पवन कुमार लहूलुहान हो गया पर पिटाई कर रहे लोगो में से एक शख्स को पवन कुमार ने पकड़ लिया और नगर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी उसके बाद नगर कोतवाली की पुलिस घायल सिपाही पवन कुमार व मारपीट शामिल अभियुक्त को थाने ले आई।वर्दीधारी सिपाही की पिटाई का मामला जैसे ही पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों को लगी तो उन्होंने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने कहा की जल्द हमलावर होगे स्लाखो के पीछे।सिपाही पिटाई मामले से यह तो साफ हो गया है की जब वर्दी धारी ही खुद सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित रहेगी सिपाही पिटाई मामले ने पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा दिया है।