दी बार एसोसियन के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष बने प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली के चेंबर बधाई देने वालो का लगा ताता सुबह से ही अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ दे वा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर अधिवक्ता नेहा नाज, जुनैद अली, सलमान अली, फिरासत, चकित अशोक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे