Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद में रविवार को श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ में आज महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम जय हनुमान जय बागेश्वर धाम के उद्घोष के साथ किया गया जिसमें 1251 कलश सिर पर धारण कर पीले वस्त्र पहनकर महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित हुई जिसमें अधिक संख्या में हनुमान भक्त भी उपस्थित रहे, आपको बता दें इस भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाव उमड़ा। यात्रा में बैंड बाजे, डीजे एवं घोड़ा बग्गी भी शामिल रहीं। जिसमें आकर्षण की भूमिका ढोल नगाड़े ने समां बांध दिया।

शामिल कलश यात्रा में महिलाएं झूमती गातीं नजर आईं, और सभी राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कथा स्थल को राममय कर दिया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंच पर बोलते हुए विनीत कुमार लोहिया ने उपस्थित सभी जन समूह का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाकर राम की भक्ति में डूबने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार 18 मार्च को मुरादाबाद में पहुंचेंगे और दोपहर 2:00 बजे के बाद हनुमंत कथा का शुभारंभ कथा व्यास श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से शुरू होगा। इसके बाद 19 मार्च को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य दरबार के साथ होगा, उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया और उपस्थित सभी जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर भगवान श्री राम का जय घोष किया। इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, करन सिंह, राजेश रस्तोगी, शुभम भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, विनोद राय, इंगले शर्मा, नवनीत शर्मा, दिनेश सिसोदिया, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, देवेंद्र, ज्ञानेंद्र देव शर्मा, हरि गोपाल शर्मा, पंकज सक्सेना, विपिन कुमार, गौरव अग्रवाल, विनीत गुप्ता, आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री, राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related Post