मुरादाबाद (डेस्क) जिला अस्पताल में भर्ती संभल का एक बंदी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित मेडिकल वार्ड के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ कर फरार हो गया। बंदी के फरार होने से ज़िला कारागार के स्टाफ में हडकप मच गया। सुचना पाकर वरिष्ठ अधिक्षक पीपी सिंह व जिला जेलर मृत्युंजय पांडे जिला अस्पताल पहुंचे जहा उन्होंने फरार बंदी की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से मामले की जानकारी ली। इस पूरे मामले में मुरादाबाद जिला कारागार के वरिष्ठ अधिक्षक पीपी सिंह ने बताया कि संभल जिले का जुनावई निवासी अजीत 26 वर्षीय पुत्र राजेंद्र को संभल की गुन्नौर थाना पुलिस ने 5 मार्च 2024 को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जेल में आने के कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसको खून की उल्टी होने लगी थी। जिसके बाद 16 मार्च को जिला कारागार प्रशासन ने उसे उपचार के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 17 मार्च को अजीत को अस्पताल से डिस्चार्ज करके वापस जेल भेज दिया गया था। फिर से खून की उल्टी होने पर उसे 19 मार्च को जिला अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह 8:30 बजे उसने शौचालय जाने को कहा। दो सिपाही उसे बाथरूम लेकर गए और उसने गेट अन्दर से बंद कर दिया। पुलिस कर्मी काफी समय तक उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे। बंदी के बाहर नहीं आने पर पुलिस कर्मियों ने कुछ देर बाद आवाज लगाई। अंदर से काेई जबाव नहीं मिलने पर सिपाहियों ने टॉयलेट का गेट खोलकर देखा तो अंदर बंदी गायब था। यह देख सिपाहियों में हड़कप मच गया। उन्होंने देखा तो शौचालय में लगी खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। इसके बाद हरकत में आए सिपाहियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर की खोजबीन के बाद भी बंदी हाथ नहीं आया। सूचना लगते ही जिला कारागार अधिकारी भी माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बंदी लड़खड़ाता हुआ वहां से जाता नजर आया। बंदी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। वरिष्ठ अधीक्षक पी सिंह का कहना हैं कि बंदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई है जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरार बंदी राजेश नशे का भी आदी है। उन्होंने कहा इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर देकर बंदी राजेश के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार