मुरादाबाद (डेस्क) स्थानीय लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी नए सिरे से मंथन कर रही है l पार्टी ने टिकट बदलने का फैसला लिया है और आज़म खान की करीबी माने जाने वाली रुचि वीरा को सिम्बल दिया जा सकता है l नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ी एस टी हसन को सपा ने डा. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था l डॉ हसन ने मंगलवार को नामांकन का फैसला लिया था l खबर मिली है कि सुबह हाईकमान ने नॉमिनेशन नहीं कराने के संकेत दिए थे, लेकिन डॉ हसन ने दोपहर दो बजे के बाद पर्चा दाखिल कर दिया है l प्रत्याशी बनाये जाने वाली रूचि वीरा बिजनौर से टिकट मांग रही थीं l रूचि वीरा सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के गुट में शामिल हैं l सियासी जानकारों का कहना है कि डॉ एसटी हसन को स्थानीय नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ गई , वहीं आज़म खान भी उनसे खुश नहीं है l जानकार बताते हैं कि चुनाव में कंजूसी बरतने की खबरें भी हाईकमान तक पहुंच गई थी l बिजनौर के सपा जिलाध्यक्ष राशिद ने बताया कि उनका टिकट पक्का हो गया है l बिजनौर के खुशनूद ने भी टिकट मिलने की जानकारी दी है l रूचि वीरा बिजनौर से विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं l अधिकारिक पुष्टि नहीं मिल सकी है l रूचि वीरा ने शाम साढ़े चार बजे यूपी न्यूज जंक्शन को मुरादाबाद से टिकट मिलने की पुष्टि कर दी है l
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार