मुरादाबाद (डेस्क) स्थानीय लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी नए सिरे से मंथन कर रही है l पार्टी ने टिकट बदलने का फैसला लिया है और आज़म खान की करीबी माने जाने वाली रुचि वीरा को सिम्बल दिया जा सकता है l नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ी एस टी हसन को सपा ने डा. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था l डॉ हसन ने मंगलवार को नामांकन का फैसला लिया था l खबर मिली है कि सुबह हाईकमान ने नॉमिनेशन नहीं कराने के संकेत दिए थे, लेकिन डॉ हसन ने दोपहर दो बजे के बाद पर्चा दाखिल कर दिया है l प्रत्याशी बनाये जाने वाली रूचि वीरा बिजनौर से टिकट मांग रही थीं l रूचि वीरा सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के गुट में शामिल हैं l सियासी जानकारों का कहना है कि डॉ एसटी हसन को स्थानीय नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ गई , वहीं आज़म खान भी उनसे खुश नहीं है l जानकार बताते हैं कि चुनाव में कंजूसी बरतने की खबरें भी हाईकमान तक पहुंच गई थी l बिजनौर के सपा जिलाध्यक्ष राशिद ने बताया कि उनका टिकट पक्का हो गया है l बिजनौर के खुशनूद ने भी टिकट मिलने की जानकारी दी है l रूचि वीरा बिजनौर से विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं l अधिकारिक पुष्टि नहीं मिल सकी है l रूचि वीरा ने शाम साढ़े चार बजे यूपी न्यूज जंक्शन को मुरादाबाद से टिकट मिलने की पुष्टि कर दी है l
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार